बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बीएसए को ज्ञापन देकर स्वेक्षा से अंतः जनपदीय स्थानांतरण समायोजन में स्थानांतरित हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं के लंबित कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। लंबित कार्य पूरा न होने की वजह से शिक्षकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मानव संपदा आईडी पर ऑनलाइन स्थानांतरण/समायोजन की प्रविष्टियों का अंकन करके समय से उनके स्थानांतरित ब्लॉक तथा नवीन विद्यालय में स्थानांतरित व स्वीकृत किए जाने की मांग की। कहा कि शिक्षकों की आईडी ट्रांसफर हो जाने से अध्यापक आवश्यक कार्य या आकस्मिक स्थिति में आकस्मिक अवकाश आदि का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे तथा सभी की समय उपस्थिति लॉक हो सकेगी और स्थानांतरित शिक्षकों को वेतन भुगतान में भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ...