मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्थानांतरित सभी शिक्षकों का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। इनमें प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर भी शामिल रहेंगे। अपर मुख्य सचिव ने इसका निर्देश दिया है। सत्यापन कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होगा। इसके बाद इनके प्रमाणपत्र अपलोड किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने इस सबंध में जारी अपने निर्देश में कहा है कि बड़े पैमाने पर शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। इन शिक्षकों ने नए विद्यालयों में योगदान दिया है। साथ ही, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन भी हुआ है। ऐसे में इन शिक्षकों का बायोमेट्रिक आधारित आधार सत्यापन किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिए गए इनके थंब इंप्रेशन और फोटो का भी सत्यापन किया जाएगा। यह कार्य चरणबद्ध त...