जहानाबाद, सितम्बर 1 -- घोसी, निज संवाददाता। स्थानीय उच्च विद्यालय घोसी के प्रांगण में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) मूल की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष ने शिक्षकों की समस्या, संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं आंदोलनात्मक कार्य पर विस्तार से बातें रखी। बैठक में प्रखंड सचिव राम रतन कुमार ने शिक्षकों की समस्या के निदान हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संघ से वार्ता के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण नहीं करने की कड़ी आलोचना करते हुए बैठक में इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ धारावाहिक आंदोलन चलाने की बात कही गई। नेताओं ने कहा कि पूर्व में पदाधिकारी के साथ संघ का समझौता यथा स्थानांतरित शिक्षकों का एलपीसी आउट जल्द से जल्द किया जाए। कालवद्ध प्रोन्नति हेतु वे...