पलामू, जुलाई 6 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पदस्थापित रोजगार सेवक स्थानांतरित पंचायतों में योगदान नहीं दे रहे हैं। इससे पंचायत क्षेत्र में संचालित मनरेगा की योजनाएं प्रभावित हो रही है। योजनाएं को लेकर निकाली गई। एमआर का समय अवधि पूर्ण हो चुका है। रोजगार सेवक व पंचायत सचिव की लापरवाही से एमआर शून्य होने की स्थिति बन गई है। कुछ आवास योजना में एमआर शून्य हो चुका है। इस संबंध में भंडार पंचायत क्षेत्र के आशीष कुमार पांडेय, सुशील पांडेय, विजय तिवारी आदि लोगों ने पलामू उपविकास आयुक्त, विश्रामपुर बीडीओ व बीपीओ को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...