लातेहार, अप्रैल 22 -- बेतला, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में सोमवार के अंक में बीडीओ के आदेश के 10 दिन बाद भी रोजगार सेवकों द्वारा प्रभार नहीं सौंपने संबंधी खबर छपने के बाद बरवाडीह प्रखंड के सभी स्थानांतरित रोजगार सेवकों ने अपना प्रभार एक-दूसरे को सौंपना शुरू कर दिया। सोमवार को केंड़ पंचायत के रोजगार सेवक आलम अंसारी ने पदस्थापित रोजगार सेवक औरंगजेब खां को मुखिया अनिता देबी और पंचायत सेवक अनिल मिंज की मौजूदगी में अपना प्रभार सौंप दिए जाने की बात बताई। इधर, बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने प्रभार नहीं सौंपे जाने की दशा में संबंधित रोजगार सेवकों का आईडी लॉग-इन बंद कर दिए जाने की जानकारी दी। वहीं प्रभार नहीं सौंपने वाले रोजगार सेवकों का मानदेय बंद करने के लिए बीडीओ को रिपोर्ट भेज देने की बात कही। यही वजह है कि बीपीओ के कड़े रुख ...