आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव से स्थानांतरित हो चुके प्रभारी चिकित्साधिकारी का क्षेत्र के सभी सीएचओ ने एकजुट होकर विरोध किया है। पुन: सठियांव स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरित होकर आने की सुगबुगाहट पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रोक लगाने की मांग की। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सठियांव पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसएन राय का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट पर कर दिया गया है। आरोप लगाया कि जब तक वे सठियांव पीएचसी पर तैनात रहे, तब तक उनकी कार्यप्रणाली से सभी सीएचओ त्रस्त रहे। यह भी आरोप लगाया कि हर महीने धनउगाही की जाती थी। स्थानांतरण के बाद भी सठियांव पीएचसी स्थित राजकीय आवास पर अनधिकृत रूप ...