मोतिहारी, सितम्बर 22 -- अरेराज । राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिंतामनपुर उर्दू के प्रधान शिक्षक अरशद अली के सम्मान में शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बीडीओ अरेराज आदित्य नारायण दीक्षित की भी उपस्थिति रही। छात्र छात्राओं ने अपने स्थानांतरित लोकप्रिय प्रधान शिक्षक को विदा करते समय भाव विह्वल मुद्रा में पुष्प गुच्छ देकर विदा किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मो रहमतुल्लाह की देखरेख में तिथि भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों तथा अभिभावकों को स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया। मौके पर शिक्षक मिंटू कुमार मिश्र सहित सभी शिक्षक व अभिभावकों की उपस्थिति देखी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...