मऊ, अक्टूबर 8 -- मऊ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार, प्रधान न्यायाधीश शक्ति प्रताप तोमर, अपर जिला जज प्रीति सिंह को मंगलवार को भावभीनी विदाई दी गई। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री रविन्द्र शर्मा ने कर्मचारियों की तरफ से जिला जज समेत न्यायिक अधिकारियों को अंग वस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला जज सुनील कुमार ने कहा कि कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी लोगों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एडीजे हरेन्द्र प्रसाद, राजीव वत्स, सीजेएम डॉ. केपी सिंह समेत कर्मचारी संघ की तरफ से राजकुमार शाही, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रहलाद यादव, अभिनव सिंह, आकाश सिंह, पवन कुमार शर्मा, हीरा कुमार, नितिन गौड़ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...