प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनपद की सबसे बड़ी तहसील स्तरीय सीएचसी स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा का शिकार है। संसाधनों के मौजूदगी के बाद भी चिकित्सकों के अभाव में रोगियों को वह सेवा सुविधा नहीं दे पा रही। स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों के स्थान पर दूसरे चिकित्सकों की तैनाती नहीं होना सबसे बड़ा कारण है। जबकि चिकित्सकों के तैनाती के लिए लगातार मांग की जा रही है। कुंडा नगर स्थित सीएचसी तहसील का बड़ा अस्पताल है। मशीनों, दवाओं के साथ रोगियों के इलाज के संसाधन मौजूद हैं। लेकिन रोगियों का इलाज करने वाले कई महत्वपूर्ण चिकित्सक नहीं है जिससे रोगियों को इलाज में दिक्कत झेलनी पड़ती है। उनको निजी चिकित्सकों के पास जाकर शोषित होना, दूसरे जनपदों में इलाज के लिए भटकना पड़ता है। सीएचसी में तैनात रही स...