मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग को आरडी एंड डीजे कॉलेज से हटाकर किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित किए जाने की चर्चा से छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों में नाराजगी है। विद्यार्थियों का कहना है कि यह कदम शैक्षणिक परंपरा के खिलाफ है। गौरतलब है कि यह विभाग शैक्षणिक सत्र- 2021-23 से आरडी एंड डीजे कॉलेज में संचालित हो रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि यहां शिक्षण व्यवस्था, शोध-परिसर और शैक्षणिक माहौल ठीक है। ऐसे में अचानक विभाग को हटाने की योजना अनुचित है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछा है कि जब नए विश्वविद्यालय कैंपस के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और सभी पीजी विभागों को भविष्य में वहीं स्थानांतरित किया जाना तय है, तब केवल राजनीति विज्ञान विभाग को जल...