प्रयागराज, अगस्त 10 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 'एकजुट ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी न होने पर 11 अगस्त को धरना देने का ऐलान किया है। संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षकों की सूची जारी हो सकती है तो माध्यमिक शिक्षकों की क्यों नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन धरना रोकने के लिए धमकी दे रहा है, लेकिन शिक्षक किसी दबाव में नहीं आएंगे और बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...