मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी हुई तो इसमें सुधार को लेकर अब छात्र-शिक्षक अनुपात पर प्रतिनियुक्ति की जा रही है। स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों का इसके तहत एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रतिनियोजन किया जाएगा। डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने सभी स्कूल के हेडमास्टर से इसपर रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को इस संबंध में प्राथमिक, मिडिल, हाईस्कूल, प्लस टू स्कूल, प्रोजेक्ट स्कूलों के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया। सभी हेडमास्टर से कक्षावार छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ विषयवार शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है। दो दिन के भीतर सभी स्कूल बीईओ को यह रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। स्कूलों को इसे लेकर फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है। इसमें विद्यालय का नाम, यू डायस, शिक्षक का नाम, कोटि, वर्ग, विषय, योगदान की ति...