औरंगाबाद, जून 29 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर विभागीय उदासीनता और अस्पष्ट नीति के खिलाफ अब शिक्षक संगठन भी मुखर हो गए हैं। बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोप गुट दाउदनगर के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिक्षा विभाग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में भारी पारदर्शिता का अभाव है और इससे शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिसंबर माह से ही शिक्षक स्थानांतरण की प्रतीक्षा में हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने चैनल के माध्यम से यह भरोसा दिलाया था कि गर्मी की छुट्टियों के उपरांत शिक्षकों को नए विद्यालयों में पदस्थापन मिलेगा, लेकिन विद्यालय खुलने के बाद भी शिक्षक आज तक स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर र...