लखीसराय, अगस्त 31 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक थाने में पदस्थापित सिपाही सह मुंशी मुकेश कुमार के स्थानांतरण के उपरांत शुक्रवार की संध्या थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी और चौकीदार कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां सभी ने सिपाही मुकेश कुमार को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है। जहां लोगों को अपना कार्यकाल सही तरीके से निभाना चाहिए वैसा ही लक्षण सिपाही मुकेश कुमार में था जिन्हें कार्यकाल के दौरान स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला। जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी मुकेश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि हम लोग भी उन्हें नहीं भूल प...