चम्पावत, जुलाई 6 -- टनकपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर के प्रधानाचार्य कवींद्र सिंह कन्याल स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। आईटीआई में हुए विदाई समारोह में कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को सराहा। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी। प्रधानाचार्य कन्याल ने सभी सहयोगियों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए अपने अनुभव साझा किये और भविष्य में संस्थान की निरंतर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी विजय नेगी एवं गिरीश जोशी ने किया। इस मौके पर राजेंद्र कौर, परवेज आलम, मोहन जोशी, उमा रावत, सुनील कुमार, प्रकाश जोशी, उमेश गड़कोटी, दीपक कलौनी, दिनेश नाथ आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...