गढ़वा, सितम्बर 3 -- श्रीबंशीधर नगर। पुलिस निरीक्षक कार्यालय में स्थानांतरित पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह का विदाई समारोह व नवपदस्थापित पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने रतन कुमार सिंह को बुके भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही नवपदस्थापित पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद का भी स्वागत बुके और शॉल देकर किया गया। मौके पर बंशीधर नगर अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारियों द्वारा संयुक्त रूप से रतन कुमार सिंह को बंशीधर मंदिर की तस्वीर भेंट की गई। सभी अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से भी बुके और उपहार देकर उन्हें विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान रतन कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...