कटिहार, जनवरी 14 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र मध्य विद्यालय बैरिया में दो शिक्षकों का स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक एकत्रित हुए थे। शिक्षक उबेश आलम तथा मजहर आलम का स्थानांतरण दूसरे जिले में हुआ है। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य शेख जमील, विद्यालय प्रधान पंकज कुमार,शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने स्थानांतरित शिक्षकों के कार्यकाल की प्रशंसा की। इस अवसर पर सुनील पासवान, मोहम्मद नूर आलम नूर, खैरुल आलम, शहाबुद्दीन, सगीर आलम, विक्रम कुमार मंडल, कमर खान, सफीक आलम, राजेश पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...