बांका, जुलाई 9 -- बांका। एक संवाददाता बांका के जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार को उनके खगड़िया जिला स्थानांतरण पर मंगलवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता अजीत कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार, कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार, जिला उद्योग प्रबंधक शंभू पटेल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीनिवास, डीआरसीसी प्रबंधक रजनीश कुमार, जेल अधीक्षक आशीष रंजन, भाजपा नेता राधवेन्द्र झा, अशोक झा सहित अन्य उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने बबन कुमार के कार्यकाल को जिले के समेकित विकास की दिशा में प्रेरणादायक बता...