हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र शिक्षा विभाग के द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला किया गया है, लेकिन अभी भी कई सारे शिक्षक भी हैं जिनसे अभी तक आवेदन भी नहीं लिया गया। ऐसे सभी शिक्षकों के पक्ष में बिहार स्टेट टीचर्स एसोसियेशन गोपगुट जिला ईकाई वैशाली के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल तथा वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मांग किया है कि अविलंब सक्षमता द्वितीय तथा टीआरई थ्री वाले शिक्षकों के लिए ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन प्राप्त कर स्थानांतरण प्रक्रिया को पूर्ण की जाए। माननीय मंत्री और वैशाली विधायक ने भी इस मुद्दों को गंभीरता के साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के...