प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सैकड़ों प्राध्यापकों के लंबित एकल स्थानांतरण मामलों के शीघ्र निस्तारण की मांग को लेकर मंगलवार को 1.30 बजे उच्च शिक्षा निदेशालय में लगभग डेढ़ सौ शिक्षक एकत्र हुए। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) के महामंत्री प्रो. प्रदीप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमित भारद्वाज को इस विषय में ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2023 के बाद से एकल स्थानांतरण की प्रक्रिया ठप पड़ी है। वर्ष 2024 में आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई थीं, परंतु स्थानांतरण नीति में संशोधन के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। शासन की ओर से जारी 20 दिसंबर 2024 की अधिसूचना के तहत स्थानांतरण की न्यूनतम सेवा अवधि...