कुशीनगर, फरवरी 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के तरयासुजान स्थित डाकघर में तैनात पोस्टमैन का ट्रांसफर होने के 18 दिन बाद भी रिलीव नहीं किया गया है। न ही नए पोस्टमैन सुदर्शन यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है। डाक भेजने का कार्य कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से कराया जा रहा है। तरयासुजान पोस्टऑफिस पर कार्यरत पोस्टमेन को अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर जनवरी में स्थानांतरण कर दिया गया था। पोस्टऑफिस सर्किल के लोगों का आरोप था कि कार्यरत पोस्टमैन गांव में नहीं जाता है। क्षेत्र के लोगों का आधार कार्ड, एटीएम, चेकबुक और अन्य सरकारी कागजात महीनों बीत जाने के बाद भी उन तक नहीं पहुंच पा रहा है। क्षेत्र के लोगां के आरोप सही पाए जाने पर पोस्टमैन श्रीप्रकाश गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए स्थानांतरित कर दिया ...