लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को मंत्री द्वारा लगाई गई फटकार का आडियो बुधवार को वायरल हो गया है। मंत्री एमडी को रिश्वत लेकर तबादला करने की शिकायतों पर फटकार रहे थे। अब तबादले में भ्रष्टाचार के आरोपों के विरोध में गुरुवार से बिजली कर्मचारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने स्थानांतरण के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्थानांतरण में पैसों के लेनदेन का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन में तकरीबन 1500 अभियंताओं को स्थानांतरित किया गया है। ज्यादातर स्थानांतरण नियम विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा ...