धनबाद, जून 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। कोई पेट में गैस की बीमारी के नाम पर स्थानांतरण को लेकर मेडिकल जांच के लिए आवेदन कर रहा है तो कोई सास-ससुर की बीमारी के नाम पर। सिविल सर्जन कार्यालय में शिक्षक स्थानांतरण के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष ऐसे आवेदनों की भरमार है। हालांकि हर आवेदक की गहना से मेडिकल जांच हो रही है। इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जा रहा है। बता दें कि निशक्तता व असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा दी जा रही है। जिले के अंदर या जिले के बाहर भी स्थानांतरण हो सकता है। इसके लिए डीसी के निर्देश पर सिविल सर्जन स्तर से मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। 10 से 13 जून तक चलने वाले मेडिकल बोर्ड में औषधि विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार सिन्हा की ड्यू...