कौशाम्बी, जुलाई 21 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीपीओ शिवकुमार मिश्र जिले में 11 जुलाई 2017 से तैनात थे। इनके पास कौशाम्बी के अलावा सरसवां ब्लॉक का भी अतिरिक्त प्रभार था। हाल ही में इनका स्थानांतरण गैर जनपद के लिए हो गया। सोमवार को ब्लॉक सभागार में विभागीय कर्मचारियों ने समारोह का आयोजन करते हुए फूल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए विदा किया। विदाई समारोह में विभाग के रमेश चंद्र, नंदलाल यादव तथा दिनेश मिश्र, फूल चंद्र मिश्र, सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र शुक्ल, आंगनवाड़ी, माला शुक्ला, सीमा देवी, नीरा देवी तथा ब्लॉक सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...