लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने स्कूलों के विकल्प दिए। दिए गए विकल्प के स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया। सात जुलाई तक स्थानांतरण वाले स्कूल में ज्वाइन करना था लेकिन इन शिक्षकों ने स्कूल पहुंचकर ज्वाइन नहीं किया। अब इन शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोककर लौटती डाक से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन करने वाले जिन शिक्षकों का स्थानांतरण दिए गए विकल्प के स्कूल में हुआ था उनमें से 11 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अब तक स्थानांतरित स्कूल में ज्वाइन नहीं किया है। जबकि आदेश के मुताबिक इन शिक्षकों को सात जुलाई तक स्कूलों में ज्वाइन करना था, लेकिन स्थानांतरण के बाद अब यह शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस पर नाराजगी ...