रांची, अप्रैल 22 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के मुख्य कार्मिक अधिकारी ज्योति कुमार के पदोन्नति के साथ स्थानांतरण को लेकर मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें शॉल, श्रीफल और उपहार देकर यूनियन प्रतिनिधियों एवं सहकर्मियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान उन्होंने अपना कार्यभार कार्मिक अधिकारी दीपक गिरी को सौंपा। श्रमिक प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्योति कुमार के कार्यकाल के दौरान मजदूर हित में कई अहम कार्य किए गए। कोल इंडिया के सर्कुलर को एनके एरिया में प्रभावी ढंग से लागू करने में उन्होंने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कार्यशैली व सहयोगात्मक रवैये के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। सामंजस्य और सहयोग से ही विकास संभव है : ज्योति विदाई ...