अल्मोड़ा, अगस्त 19 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन स्थानांतरण की कार्रवाई को लंबित रखने और फारगो नियमावली विसंगति का निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई है। सरकार से जल्द समस्याओं के निदान की मांग की है। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के सदस्यों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त हो गई है, लेकिन अब तक सरकार ने वार्षिक प्रबंध के तहत स्थानांतरण की कार्रवाई को लंबित रखा है। कार्मिकों को समय पर स्थानांतरण नहीं किया दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सुगम से दुर्गम व दुर्गम से सुगम अनिवार्य स्थानांतरण व अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण को जल्द निस्तारण करने की मांग की। साथ ही कहा कि फारगो नियमावली की विसंगतियों के कारण पदोन्नति में दिक्कतें आ रही हैं। अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, दिगंबर दत्त फुलोरिया, महेश आर्य,...