अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। रेलवे पुलिस बल अयोध्या धाम जंक्शन के प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह को रामनगरी में आयोजित विभिन्न आयोजन पर भीड़ प्रबंधन की कुशलता के मद्देनजर तोहफा मिला है। अब उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंचार्ज के पद की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उनकी जगह अयोध्या धाम जंक्शन पर मंडल कार्यालय लखनऊ के इंस्पेक्टर नीरव मिश्र का जिम्मेदाराी सौंपी गई है, हालांकि अभी ज्वाइन नहीं किया है। यशवंत सिंह का अयोध्या में लगभग डेढ़ वर्ष कार्यकाल रहा। उन्होंने दिसम्बर 2023 में कार्यभार संभाला था। इनके कार्यकाल में अयोध्या धाम जंक्शन का उदघाटन, रामलला प्राण प्रतिष्ठा, रामनवमी, महाकुंभ व अन्य आयोजन सकुशल सम्पन्न हुए। उनके मार्गदर्शन में 480 आस्था स्पेशल ट्रेनों का सुरक्षित संचालन भी कराया गया ...