बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। एसपी अभिनंदन ने सोमवार को आदेश जारी कर स्थातांतरित पुलिस कर्मियों को रिलीव करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में हुए आदेश के अनुपालन के क्रम में तत्काल पुलिस कर्मियों को रिलीव कर दिया जाय। इस सूची में जिले में कार्यरत थानेदार समेत छह उप निरीक्षक, 18 मुख्य आरक्षी समेत कुल 29 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस संबंध में डीआईजी स्तर से रिमांइडर भी भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...