जहानाबाद, फरवरी 15 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद के अध्यक्ष रूपा देवी ने पूर्व में मनोनीत स्थाई समिति के तीन सदस्यों को हटाकर तीन नए सदस्यों का मनोनयन किया है। नगर परिषद के अध्यक्ष ने नव मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा है। इसकी प्रतिलिपि एसडीएम को दी गई थी। एसडीएम ने इस संबंध में बिहार नगर पालिका अधिनियम में अंकित प्रावधान का उल्लेख करते हुए यथोचित निर्देश देने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य पार्षद रूपा देवी ने विकास कार्यों में रुचि नहीं लेने के आप में सोनी देवी, रजनी देवी एवं रश्मि देवी नामक वार्ड पार्षद को स्थाई समिति से हटा दिया है। इनके जगह पर सत्येंद्र दास, संजय कुमार गुप्ता एवं वार्ड नंबर 5 के पार्षद को मनोनीत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...