पीलीभीत, जुलाई 31 -- बिलसंडा। नगर में स्थाई सब्जी मंडी की मांग को लेकर माहौल गरमा गया है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठन से जुड़े तमाम व्यापारी बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कमल पार्क तिराहे में सुबह से धरने पर बैठ गए। देरशाम तक सभी धरने पर बैठकर स्थाई सब्जी मंडी की मांग को लेकर अपनी बातें रखते रहे। शाम को एसडीएम न्यायिक ने पहुंच कर वार्ता की और आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया। संगठन के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी व चेयरमैन विक्रम नरेश जायसवाल ने कहा, रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वालों के लिए स्थायी बाजार होना चाहिए। उनकी अपनी दिक्कतें हैं। पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि अगर जिला प्रशासन ट्रस्ट की जमीन सब्जी बाजार के लिये देता है तो उसका पूर्व में तय वार्षिक शुल्क छोटे व्यापारियों के हित में हम लोग स्वत: वहन करेंगे। दुकान लगाने वा...