जहानाबाद, अक्टूबर 15 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। डीएवी पब्लिक विद्यालय के वरीयतम शाखा के छात्र-छात्राओं को स्थाई लोक अदालत (उपयोगिताएं सेवाएं) विषय पर विधिक जागरूकता के माध्यम से बताया गया। प्रभारी अध्यक्ष अनिता कुमारी एवं मंजू कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत स्थाई लोक अदालत लोक उपयोगिता सेवाएं संचालित है। जिसमें परिवहन, डाक, टेलीग्राफ, टेलीफोन, बिजली, पानी, नगर परिषद सेवाएं, अस्पताल बीमा, शिक्षा, आवास, बैंकिंग एवं नॉन बैंकिंग, इत्यादि प्रि लिटिगेशन के मामले नि:शुल्क दाखिल कर न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था से न्याय के लिए आम जनों को भटकना नहीं पड़ता है। इसमें कोई भी पक्षकार जिनका विवाद इस दायरे के अंतर्गत आता है। संबंधित विवाद को किसी न्याय...