महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष राकेश मालवीय ने एक मोटर दुर्घटना वाद मामले में ग्राम मोहम्मदपुर तहसील सदर निवासिनी गुंजा देवी को 5 लाख 39 हजार 616 रुपये का चेक सौंपा। अध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय में वर्ष 2021 से मोटर दुर्घटना में मृत ध्रुवनारायण का मामला लंबित था। मोटर दुर्घटना वाद को निस्तारित करके मृतक की पत्नी को चेक सौंपा गया। इस अवसर पर सदस्या गुंजा राय, प्रियंका तिवारी, अधिवक्ता ब्रजेश कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...