हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी संवाददाता। स्थाई रोजगार और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर प्रगतिशील भोजनमाता संगठन के बैनर तले बुद्ध पार्क में जोरदार प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया गया। सभा में सैकड़ों भोजनमाताओं ने अपनी पीड़ा साझा की और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। संगठन की अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि हम बीस-बीस साल से स्कूलों में भोजन बना रहे हैं, लेकिन बच्चों की संख्या घटते ही हमें बेरोजगार कर दिया जाता है। यूनियन महामंत्री रजनी जोशी ने कहा कि भोजनमाताओं से चार-चार कर्मचारियों का काम लिया जाता है और मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कार्यकारिणी सदस्य हेमा तिवारी और विमला पवार ने भी बताया कि उन्हें घंटों स्कूल में रोका जाता है, बोनस और वेतन समय पर नहीं मिलता और काम का दबाव लगातार बढ़ रहा है। सभा में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र...