धनबाद, मई 7 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। स्थाई पुनर्वास सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को गोल्डेन पहाड़ी गोकुल पार्क के ग्रामीणों ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद धरना दिया। इसके पूर्व गोल्डेन पहाड़ी से महिला पुरुष व बच्चे जूलुस के शक्ल में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए परियोजना कार्यालय पहुंचे। प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों का रोजगार के साथ स्थाई पुनर्वास किया जाए। प्रबंधन को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने कहा था कि स्थाई पुनर्वास किया जा रहा है बिजली, पानी सहित सारी सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन एक बार फिर यहां के लोगों को परियोजना विस्तारीकरण के नाम पर करमाटांड़ में अस्थाई रूप में विस्थापन किया जा रहा है। जो गलत है। विस्थापन नीति ...