धनबाद, मई 16 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि।विस्थापित संघर्ष मोर्चा गोल्डेन पहाड़ी के बैनरतले शुक्रवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर स्थाई पुनर्वास की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। ग्रामीणों का तेवर देख प्रबंधन मेन गेट में ताला बंद करवा दिया ।जिसके कारण तीन घंटे तक अंदर फंसे रहे लोग। अंत में आठ सूत्री मांग पत्र लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंपा गया।धरना को संबोधित करते हुए इंटक नेता एके झा ने कहा कि प्रबंधन गोल्डेन पहाड़ी के लोगों को डराने धमकाने के साथ साथ ग्रामीणों को दलालों के द्वारा अस्थाई रूप में हटाना चाहता है। कहा कि जो लोग गोल्डन पहाड़ी से गए है। उन्हें भी शिफ्टिंग चार्ज फिलहाल बीस हजार नहीं दिए जा रहा हैं। श्री झा ने प्रबं...