मोतिहारी, जून 17 -- जिले के छात्र-छात्राओं में रस्साकशी (टेक ऑफ वार) प्रतियोगिता के प्रति हाल के दिनों में आकर्षण बढ़ा है। साल 2025 से टेक ऑफ वार प्रतियोगिता की तैयारी में तेजी आयी है। बावजूद इसके शहर में खिलाड़ियों के लिए स्थाई जगह तथा संसाधन नहीं है। छात्र-छात्राओं की रुचि को देखते हुए टेक ऑफ वार एसोसिएशन पूर्वी चंपारण के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। एसोसिएशन के पदाधिकारी विभिन्न मोहल्लों में खाली जगह देखकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मुहैया कराते हैं। इससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरा है। कई खिलाड़ी जिला से बाहर भी खेलने गए व बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए स्थाई जगह, खेल सामग्री, उपकरण, संसाधन व प्रोत्साहन मिले तो बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन कर सकते हैं। वर्तमान में खिलाड़ियों को सरकारी मदद की जरूरत है।...