जमशेदपुर, जुलाई 26 -- एटक के कोल्हान प्रमंडल का प्रतिनिधिमंडल कॉम अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में जिला उप-श्रमायुक्त अरविंद कुमार से औपचारिक मुलाकात की और गुलदस्ता देकर उन्हे उप-श्रमायुक्त का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में मजदूरों के कल्याणकारी कार्य पूरे जोश खारोश से लागू किया जायेगा।बातचीत के क्रम में एआईटीयूसी (एटक) के राज्य सचिव अंबुज ठाकुर ने शहर की विभिन्न कंपनियों में होने वाले बोनस वार्ता का हवाला देते हुए डीएलसी से आग्रह किया कि शहर के विभिन्न कंपनियों में कार्यरत लाखों ठेका मजदूरों को भी स्थाई कंपनी कर्मचारियों के अनुपात में बोनस की पहल की जानी चाहिए।साथ ही ब्लू स्कोप कंपनी में कार्यरत ठेका मकदूरों के साथ की जा रही ज्यादतियों से भी डीएलसी को अवगत कराते हुए इस संबंध में संज्ञान लेकर उचित करवाई ...