जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रधानाचार्य परिषद की बैठक मंगलवार को राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के रानी नीता कुंवर सभागार में हुई। अध्यक्षता डॉ. संजय चौबे ने की। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने तदर्थ प्रधानाचार्यों के वेतन और विनियमितिकरण के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। महामंत्री रविंद्र नाथ शर्मा ने विद्यालयों में बढ़ते कंप्यूटर कार्यों को देखते हुए स्थाई कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की मांग उठाई। वहीं प्रधानाचार्य विजय कुमार ने सवित्त कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अध्यक्ष ने आदर्श कन्या इंटर कॉलेज खेतासराय की प्रधानाचार्या डॉ. राधा श्रीवास्तव के साथ प्रबंध समिति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से हस्तक्षेप की मांग की। अंत में लाल ...