लखनऊ, जुलाई 27 -- पुरातत्व निदेशालय की ओर से प्रदेश के 75 जिलों में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला की शुरूआत हो गई। लखनऊ में मौन सिक्के मुखर इतिहास विषय पर जागरूकता अभियान की शुरूआत होने के बाद 30 व 31 जुलाई को आगरा विवि में कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसका विषय स्थल से सभ्यता तक, मैदानी पुरातत्व की भूमिका होगी। इस विषय पर पुरातत्व निदेशालय के विशेषज्ञ सहायक पुरातत्व अधिकारी ज्ञानेंद्र रस्तोगी 200 छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। जहां मैदानी इलाकों में उत्खनन और सर्वेक्षण की जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में सहायक पुरातत्व अधिकारी बलिहारी सेठ बताते है कि संस्कृति मंत्री के निर्देशन में मार्च 2026 तक ग्रीष्मकालीन कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में आगरा विवि में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का प्रारूप तय हो गया है। इसके लिए 10 लाख रुपये का ...