पटना, नवम्बर 22 -- ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर ठेकेदारों पर मेहरबान हैं। सड़क निर्माण की प्रक्रिया में बिना स्थल निरीक्षण किए ही ठेकेदारों को पूरे पैसे का भुगतान हो रहा है। बीते दिनों विभागीय समीक्षा के दौरान इसकी शिकायत मिलने पर विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। इंजीनियरों को चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह की शिकायत सामने आई तो ऐसे इंजीनियरों पर न केवल विभागीय कार्रवाई होगी बल्कि ठेकेदारों को किए गए भुगतान की राशि भी उनसे वसूल की जाएगी। बिहार में ग्रामीण सड़कों की लंबाई एक लाख 18 हजार किलोमीटर है। सरकार के स्तर पर इन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। हजारों करोड़ खर्च किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क और बेहतर हो सके। विभाग ने इसके लिए नई मरम्मत नीति भी बनाई है। अब सड़कों का नि...