धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम की भवन शाखा की समीक्षात्मतक बैठक में नगर आयुक्त ने सभी एलटीपी को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण करने के बाद ही नक्शा के लिए नगर निगम में आवेदन दें। बिना स्थल निरीक्षण किए ऑनलाइन आवेदन करने पर कनीय अभियंता को साइट वेरीफिकेशन में परेशानी होती है। बुधवार को नगर आयुक्त ने सभी एलटीपी के साथ बैठक में ऑनलाइन नक्शा को लेकर दिशा निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने भवन शाखा के सभी लाइसेंस की समीक्षा की गई। एलटीपी के आईडी में लंबित आवेदन को पास करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि झारखंड बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार ही नक्शा से संबंधित आवेदन जमा करना है। बैठक में सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक नगर निवेशक, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता तथा सभी एलटीपी उपस्थित हुए। ------ सड़कों पर समय से ...