हाथरस, मई 21 -- सादाबाद। उपनिबंधन कार्यालय में पीपीपी मॉडल पर फ्रंट ऑफिस सिस्टम लागू किए जाने के विरोध में सादाबाद मंे सोमवार से शुरू हुई दस्तावेज लेखकों, स्टांप वेंडरों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल मंगलवार कोे कुछ देर चलने के बाद सब रजिस्ट्रार द्वारा उपलब्ध कराए गए सहायक महा निरीक्षक निबंधन हाथरस के लिखित आश्वासन पर स्थगित कर दी गई। दस्तावेज लेखक संघ सादाबाद के अध्यक्ष राजकुमार दीक्षित ने बताया कि सब रजिस्ट्रार सादाबाद भईया यादव ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन हाथरस का लिखित आश्वासन पत्र हड़ताल के दौरान उपलब्ध कराया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि फ्रंट कार्यालय खुलने के संबंध में शासन स्तर से अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। फ्रंट आफिस से काम काज का कोई तरीका नहीं बदलेगा। पूर्व की भांति ही निबंधन होता रहेगा। आम जनता को शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचा...