कोटद्वार, नवम्बर 10 -- बीएड प्रशिक्षित महासंघ प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने प्रदेश सरकार से स्थगित भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति शीघ्र जारी करने की मांग की है। सोमवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि अभी तक पुरूष महिला फारेस्ट गार्ड सहित पूर्व में स्थगित अन्य भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति जारी नहीं हो पाई है, जिस कारण बेरोजगारों में निराशा का भाव पनप रहा है। मौके पर उन्होंने भविष्य में होने वाली होने दरोगा भर्ती परीक्षा में गणित के प्रश्नों को कम करने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...