कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल कस्बे के एक हॉस्पिटल के सामने स्थित विवादित भूमि पर न्यायालय का स्टे आदेश के बावजूद हलका लेखपाल गुरुवार को विपक्षियों को साथ लेकर कब्जा कराने पहुंच गया। ईंट गिराकर अवैध कब्जा शुरू होने पर स्वामी ने पुलिस से शिकायत किया। इतना ही नहीं शुक्रवार को डीएम डॉ. अमित पाल से मिलकर हलका लेखपाल की करतूत बताया। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रयागराज के प्रीतम नगर निवासी डॉ. मनीषा सिंह ने डीएम को दिये गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि सरायअकिल कस्बा स्थित कौशांबी रोड भूमि खरीदी है। खरीदी गई भूमि पर अस्पताल निर्माण करवाते हुए उन्होंने सामने पार्किंग के लिए जगह छोड़ रखी है। वर्ष 2020 से उनका अस्पताल भी अनवरत रूप से संचालित है। सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के चंदूपुर गांव निवासी भू-माफ...