गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- गोलाबाजार। बेलपार गांव में स्थगन आदेश के बावजूद विवादित भूमि पर निर्माण जारी रहने से तनाव का माहौल है। पीड़ित ने एसडीएम से उच्चस्तरीय हस्तक्षेप की मांग करते हुए अवैध निर्माण रोकने की अपील की है। पीड़ित दयानाथ दूबे ने आरोप लगाया है कि उनकी भूमिधरी जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर दीवार खड़ी कर चुके हैं और अब छत डालने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि बांसगांव दीवानी न्यायालय ने वर्ष 2022 में ही निर्माण पर रोक लगा दी थी फिर भी निर्माण नहीं रुका। पुलिस द्वारा 107/116 की कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...