प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- कुंडा। पूर्व प्रधानपति ने पुलिस के साथ ही राजा भैया को शिकायती पत्र दिया। बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पनाहनगर बरई गांव निवासी प्रधानपति अमरजीत पटेल उसके भाई इन्द्रजीत पटेल ने जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को शिकायती पत्र दिया। बताया कि विपक्षी से उसका जमीन का विवाद चल रहा है जिसका स्थगन आदेश भी है, 24 दिसम्बर को मुकदमे की तारीख लगी है। उसके बावजूद विपक्षी उसकी जमीन पर शौचालय का गड्ढा खोद कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...