कौशाम्बी, जून 24 -- सिराथू तहसील के एक कस्बे में स्थगन आदेश के बाद भी पुलिस व राजस्व की मिली भगत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सिराथू तहसील के स्वातख्त उर्फ कड़ा के रहने वाले कलीम उद्दीन पुत्र स्व. नईम उद्दीन ने एसडीएम सिराथू को शिकायती सौंपा। उन्होंने बताया कि उनी सेहन के सामने मकान स्थित है। जिसको लेकर सिविल न्यायालय में मामला विचाराधीन है। कलीम उद्दीन के मुताबिक उक्त भूमि में सात जुलाई तक स्थगन आदेश है। बावजूद इसके विपक्षी लेखपाल व पुलिस से साठ-गांठ कर निर्माण कार्य करा रहा है। पीड़ित ने मामले में एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम सिराथू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...