जौनपुर, जून 18 -- जौनपुर,संवाददाता। जेसीज चौराहे के निकट एक जमीन पर रात में चोरी छिपे मिट्टी गिराकर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया दो दोनों मामलों में मारपीट की संभावना बनी है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया निवासी पूनम पत्नी अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी जमीन के टुकड़े को कुछ लोग कब्जा करने की नियत से रेडीमेड बाउन्ड्री वाल लाकर लगा रहे हैं। इस जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है। विरोध करने पर धमकी देते हुए मौके से भगा दे रहे है। महिला ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है। महिला ने मांग किया कि अवैध कब्जे को रोकते हुए उसे न्याय दिलाया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...