लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के 26 जिला के साथ स्थानीय सदर अस्पताल में दिसम्बर 2023 सरकार ने स्त्री रोग विषय के पीजी की पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए जुलाई 2024 में सरकार ने डीएनबी सेल के स्टेट हेड इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ दिल्ली के बिहार समन्वयक डॉ प्रभाकर सिन्हा को एक अन्य सहयोगी के साथ स्थानीय सदर अस्पताल में स्त्री रोग विषय की पीजी में पढ़ाई से संबंधित स्थलीय तैयारी के निरीक्षण के लिए भेजा था। डॉ प्रभाकर सिन्हा ने सीएस डॉ बीपी सिंह एवं डीएस डॉ राकेश कुमार के साथ स्त्री रोग में पीजी की पढ़ाई के लिए लेबर, ऑपरेशन थिएटर सहित विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को विभिन्न खामी को चिन्हित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे दूर करने का निर्देश दिया था। अस्पताल प...